गुमला: जिले में पांच प्रखंडों के थाना प्रभारियों (Station in-charge) को इधर से उधर किया गया है। जबकि तीन कअनि को भी बदला गया है।
SP Dr. एहतेशाम वकारीब के निर्देशानुसार पालकोट के थाना प्रभारी राहुल झा को पुलिस केंद्र गुमला भेज दिया गया है। जबकि सिसई के थानेदार अनिल लिंडा को पालकोट का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
किसको कहाँ भेजा गया
कअनि की भूमिका में घाघरा में सेवा देने वाले आदित्य चौधरी को थाना प्रभारी सिसई के रूप में पदस्थापित किया गया है। कअनि गुमला विवेक पांडेय को सुरसांग थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
सुरसांग के थाना प्रभारी संदीप राज (Police Station Sandeep Raj) को पुलिस केंद्र गुमला भेजा गया है। भरनो थाना के कअनि सत्यम गुप्ता को पुसो थानेदार के रूप में नई जिम्मेवारी दी गई है।
पुसो के थानेदार मिचराय पाडेया को पुलिस केंद्र गुमला भेज दिया गया है। कअनि गुमला थाना आशुतोष कुमार सिंह को चैनपुर थानेदार का जिम्मा मिला है।
जबकि चैनपुर थाना प्रभारी कृष्णा गुप्ता को पुलिस केंद्र गुमला (Police Station Gumla) भेजा गया है। सभी पुलिस अधिकारियों को अपने नए पदस्थापन स्थान पर अविलंब योगदान देने को कहा गया है।