गुमला: श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में सिसई रोड टावर चौक से पुग्गु नदी तक आरसीसी नाली के निर्माण में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी भुगतान किए जाने से संबंधित शिकायतवाद की सुनवाई की।
इस दौरान श्रम अधीक्षक ने नाली निर्माण में कार्यरत संवेदक डीएसपी रोड जवाहरनगर निवासी मेसर्स विपिनचंद्र पाण्डेय के विरूद्ध किए गए शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत कुल 15067 रूपये की मजदूरी राशि का भुगतान कराया।
श्रमाधीक्षक के समक्ष संवेदक विपिन चंद्र पांडेय ने कामगारों इंदु लकड़ा, कुसुम टोप्पो, सुखमनी देवी, फुलमनी देवी, सुलेना उराईन, छोटू सिंह, चम्पा कुमारी, रोशनी कुमारी को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया ।