FIR Against YouTubers : सोशल मीडिया पर ईसाई धर्मगुरु प्रोफेट Bijendra Singh के खिलाफ कथित अनर्गल और आपत्तिजनक सामग्री Upload करने को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों ने Gumla थाना में कई youtubers पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
दरअसल, इन Youtubers पर आरोप है कि उन्होंने Religious Guru Profit Bajinder Singh के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी करते हुए उनकी धार्मिक भावना को आहत किया है।
क्या है मामला:-
शिकायत में कहा गया है कि Asgang Tv , Bible Fact TV, विजय एमानुएल टीवी और द लाइट एपोलॉजेटिक्स टीवी जैसे यूट्यूब चैनलों पर दस दिन पहले बिजेंद्र सिंह को लेकर गलत,भद्दी और भ्रामक बातें Post की गईं।
जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए investigation शुरू कर दिया है।
Gumla थाना में नतापोल निवासी विल्फ्रेड एक्का, मिशन हाता निवासी उत्तम तिर्की व दाऊद नगर निवासी जयवीर मिंज ने लिखित आवेदन सौंप कर केस दर्ज करवाते हुए उपरोक्त यू-ट्यूबर चैनल के संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है।