गुमला: बसिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी (Vehicle Thief ) के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार (Arrest) कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इनमें सिसई के नगर समाइद गांव निवासी रविन्द्र दास, गुमला करम टोली निवासी कैलाश सोनी एवं गुमला तर्री निवासी हिमालय सिंह शामिल हैं।
बसिया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने बताया कि बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुकई गांव निवासी सकलदीप सिंह जोलो गांव में मुखिया (Chief) से मिलने गया था, जहां उसने मुखिया (Chief) के घर के बाहर अपनी हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल खड़ी की ।
कुछ देर बाद जब मुखिया से मिलकर बाहर निकला तो उसकी मोटरसाइकिल (Motorcycle) गायब हो चुकी थी । इसके बाद सकलदीप सिंह ने बसिया थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कराया।
सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा
बसिया थानेदार छोटू उरांव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरों (Vehicle Thief ) को गिरफ्तार करने के लिए अनुसंधान शुरू किया गया ।
सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपितों को ओकबा पंचायत भवन के पास से पकड़ लिया गया।
वहीं उनके निशानदेही पर टेंगरा नदी किनारे से चोरी किए गए मोटरसाइकिल (Motorcycle) को भी बरामद कर लिया गया । पकड़े गए आरोपितों में रविन्द्र दास एक शातिर चोर और चोर गिरोह (Thief Gang) का Master Mind हैं।