गुमला: जिले के बिशुनपुर ब्लॉक में वज्रपात की तीन अलग-अलग घटना में एक ग्रामीण और तीन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गयें।
जानकारी के अनुसार बिशुनपुर के जहुप गांव में वज्रपात की चपेट में आने से जितेंद्र (24) की मौत हो गई।
वहीं विनमजय उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। विनमजय उरांव को प्राथमिक ईलाज के बाद गुमला रेफर कर दिया गया है।
इसी प्रकार चोरापाठ गांव में वज्रपात से निर्मला कुमारी (20) व उसका भाई सुबा मुंडा (11) घायल हो गया।
इन्हें नेतरहाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है।
इधर बिशुनपुर के कटिया गांव में वज्रपात के चपेट में आने दिलू खेरवार का एक काड़ा व दो भैंस की मौत हो गई।