गुमला: घाघरा थाना के हुटार गांव निवासी भाकपा माओवादी के नक्सली राजेश उरांव (Naxalite Rajesh Oraon) वर्षो से फरार है।
उसपर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई केस दर्ज है। एनआइए ने भी केस दर्ज किया है। रविवार को एनआइए के निर्देश पर राजेश उरांव के घर घाघरा पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया।
भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है राजेश उरांव
SI मुकेश कुमार ने बताया कि एनआइए कोर्ट (NIA Court) द्वारा इश्तिहार निर्गत किया गया था, जिसे शनिवार को राजेश उरांव के घर में चिपकाया गया और परिजनों को जानकारी दी गयी कि एनआइए के कोर्ट में जल्द प्रस्तुत करे अन्यथा अग्रेत्तर कार्रवाई किया जायेगा।
SI ने बताया कि राजेश उरांव भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य (Active member) है।
इसके खिलाफ एनआइए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इसी के तहत इश्तिहार एनआइए कोर्ट द्वारा निर्गत किया गया था, जिसे उसके घर में चिपकाया गया है।