गुमला: कामडारा ब्लॉक के गरई गांव के पास गुरूवार की शाम एक ऑटो पलटने से सात लोग घायल हो गये।
घायलों को ईलाज के लिये कामडारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरई गांव के पास बाकुटोली-बानो पथ पर गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गई।
घायलों में ईचागुटू बड़काटोली गांव निवासी राहिल सुरीन ( 20 ) , अरविंद सुरीन (21) , अघनू चीक बड़ाईक (62) वर्ष, बोंगदा गांव निवासी पुष्पा देवी (26) , रेशमा कुमारी (5), रीमा कुमारी (12) और अनिता कुमारी ( 36 ) का नाम उल्लेखनीय है।
इधर घटना की खबर लगते ही कामडारा थाना के सब इंस्पेक्टर भावेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को उठाकर ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती करा दिया ।
बताया जाता है कि उक्त सभी घायल कामडारा प्रखंड मुख्यालय मे आधार कार्ड पंजीकृत कराने के बाद ऑटो मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।
उसी दौरान गरई गांव के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना के बाद चालक फरार हो गया।