गुमला: जिले के बसिया प्रखंड मुख्यालय निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी विष्णु भगत से गांव के ही धनंजय जायसवाल ने सिमलिया, रातू, रांची में घर एवं जमीन दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली।
इस संबंध में विष्णु भगत ने पुलिस अधीक्षक गुमला को एक ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
विष्णु ने कहा कि धनंजय जायसवाल ग्राम सिमलिया नवाटोली, थाना रातू रांची में 0.12 एकड़ जमीन में 1700 वर्गफीट में बने अर्ध निर्मित दो मंजिला मकान खरीदने का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आया।
उसने मकान मालिक रामकेश्वर जायसवाल ग्राम परकला, थाना कुरडेग जिला सिमडेगा से बात भी कराई।
इसके बाद 25 जून, 2021 को एडवांस के रूप में मुझसे तीन लाख रुपये ले गया। पैसे लेने के बाद से धनंजय ने संपर्क तोड़ दिया। वह गांव छोड़ कर ज्यादातर समय बाहर ही रहने लगा।
पुनः 24 अगस्त, 2021 को धनंजय उसके घर आया और कहा कि जमीन संबंधित कागजात जुटाने में लगे थे। उसने जमीन के कागजात की छाया प्रति दिखाते हुए कहा कि जमीन मालिक ने कुल 17 लाख में जमीन देने की बात की है।
इसके बाद विष्णु भगत ने कुल 13 लाख रुपये धनंजय को दे दिए और शेष राशि मकान निबंधन कराने के समय देने की बात तय हुई।