गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव ने सोमवार को अनामय कार्यक्रम अंतर्गत टीबी उन्मूलन 2025 को लेकर 100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पीरामल हेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से 100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत 30 अप्रैल तक सभी गांवों, कस्बों, मोहल्लों में घर-घर जाकर यक्ष्मा के लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी। इसके बाद मरीजों को इलाज प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यक्ष्मा के लक्षण वाले व्यक्ति इससे भागे नहीं, बल्कि इस अभियान का हिस्सा बनकर अपना सैंपल देने में भरपूर सहयोग दें, ताकि समय पर यक्ष्मा का इलाज किया जा सके।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने बताया कि गांव एवं पंचायतों में घर-घर जाकर यक्ष्मा के सक्रिय मामलों को चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान पारा चिकित्सीय टीम द्वारा लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच केंद्रों में भेजा जाएगा।