गुमला: सरहुल एवं राम नवमी पर्व के मद्देनजर जिला में विधि व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देश्य से जिला सूचना भवन गुमला के सभागार में उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर त्योहार मनाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जिला वासियों को सरहुल एवं राम नवमी पर्व को श्रद्धा एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के आधार पर इस वर्ष भी सरहुल एवं राम नवमी पर्व में किसी भी प्रकार के जुलूस पर रोक रहेगी।
होली एवं शब-ए-बारात के दौरान सभी समुदाय द्वारा आपसी भाईचारे का अच्छा उदाहरण पेश किया गया
खुले स्थानों में अधिकतम 500 व्यक्तियों के साथ त्योहार मनाया जा सकता है। उपायुक्त ने शांति समिति के सभी सदस्यों सहित जिले वासियों से अपील की है कि कम से कम संख्या में त्योहार मनाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब ने कहा कि विगत त्योहारों होली एवं शब-ए-बारात के दौरान सभी समुदाय द्वारा आपसी भाईचारे का अच्छा उदाहरण पेश किया गया।
उन्होंने कहा सरहुल एवं राम नवमी पर्व के दौरान जिला में विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।
उन्होंने विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला वासियों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने को कहा।