गुमला: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ी कोना गांव में करीब एक एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में गुरुवार को कुरुमगढ थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिरिल मरांडी व थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जंगल के बीच बुढ़ीकोना गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है।
इसके बाद उनके और कुरुमगढ थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर बुधवार को बुढ़ीकोना गांव के जंगल में खोजी अभियान शुरू किया गया।
इसके बाद एक एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया।
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को थाना प्रभारी ने ऐसे अवैध फसलों की खेती नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि इसकी आड़ में माफिया भोले-भाले ग्रामीणों को फंसा रहे हैं। इससे बचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त पर नामजद कांड दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।