गुमला: पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया चैनपुर गांव में शुक्रचार रात भाकपा माओवादी संगठन के नाम से हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर गांव के छह लोगो से 12 लाख रुपये लेवी की मांग की गई है।
उक्त पोस्टर में संगठन को मजबूत करने के नाम पर गांव के छह लोगो से उक्त लेवी की राशि की मांग की गई साथ ही लेवी की रकम देने के लिए 12 अप्रैल तक कि तिथि भी लिखा गया है
उक्त पोस्टर असमाजिक तत्वो द्वारा चिपकाया गया है
पोस्टर में धमकी एरिया कमांडर दीपक गंझू के नाम से दी गई है। शनिवार सुबह उक्त पोस्टर को देखने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जिसके बाद इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दिया गया पालकोट पुलिस ने मौके से पोस्टर जब्त कर लिया है।
इस बाबत पूछने पर थाना प्रभारी राहुल झा ने बताया कि उक्त पोस्टर असमाजिक तत्वो द्वारा चिपकाया गया है ।
और ये अराजक तत्व बहुत जल्द इस कृत्य के लिए सलाखों के पीछे जायेंगे। भुक्तभोगी लोगो ने पालकोट पुलिस से दोषियों को पकड़ने की मांग की है।