गुमला: जिले के पालकोट ब्लाक अंतर्गत अलंकेरा गांव से शनिवार को अगवा किए गए दो स्कूली बच्चे रात करीब दो बजे अलंकेरा जंगल से सकुशल बरामद कर लिए।
इस घटना में कुछ स्थानीय युवकों की संलिप्तता सामने आई है। ये युवक फिलहाल गांव से फरार हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिनदहाड़े दो स्कूली बच्चों अमित कुमार (14) और सोनू कुमार (14) का अपहरण कर लिया गया था।
बच्चों की बरामदगी के बाद पालकोट के थाना प्रभारी राहुल कुमार झा वहां पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों से भी पूछताछ की। उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही।