गुमला में हुए सड़क हादसे में नवोदय विद्यालय के छात्र की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्रांतर्गत छरदा नया मोड़ के समीप सोमवार को मोटर साइकिल और ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार किशोर की मौत  हो गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

बताया गया कि ग्राम दारी गम्हरिया निवासी शोएब अंसारी (15) जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया में 10वीं कक्षा का छात्र था।

वह यहां मकतब मुहल्ला सिसई में अपने एक रिश्तेदार यहां रह कर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार की सुबह शोएब बाइक से अपने गांव जा रहा था।

ट्रैक्टर या हाइवा वाहनों से दुर्घटना होती रहती हैं

तभी छारदा नया मोड़ के समीप सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में शोएब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानेदार अनिल लिंडा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कंस नदी से रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जाती है।

रात में सड़क सुनसान होने के कारण चालक ट्रैक्टर को काफी तेज गति से चलाते हैं, जिसकी वजह से आएदिन ट्रैक्टर या हाइवा वाहनों से दुर्घटना होती रहती हैं।

Share This Article