गुमला: शहर के जाने माने अधिवक्ता रवि भूषण लकड़ा का बुधवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही गुमला के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्व. लकड़ा अपने दुंदुरिया स्थित घर में गिर गये थे। उन्हें अंदरूनी चोटे आई थी। उनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था।
उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले सभागार में एक शोक आयोजित की गई। दो मिनट का मौन रखते हुए अधिवक्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
गुमला में 2006 से गुमला कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी
अधिवक्ता सुधीर पांडेय ने कहा कि रवि भूषण अपने मिलनसार स्वभाव के कारण सभी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
उनका इस तरह से चले जाना हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति है । उनका कुशल व्यवहार व हंसमुख स्वभाव ही उनकी पहचान थी । उन्होंने गुमला में 2006 से गुमला कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी।