गुमला: तीन महीने से गुमशुदा चमड़ा व्यवसायी मंसूर आलम (60) की आज सुबह पटेल चौक पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
बताया गया है कि मंसूर आलम पटेल चौक पर बस से उतरते ही लड़खड़ाने और उल्टी करने लगे। एक परिचित व्यक्ति ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। उनके मुंह से फेन निकल रहा था।
चिकित्सक ने इलाज शुरू किया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शाम में परिजनों को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि उनके पुत्र दानिश ने करीब तीन माह पूर्व पिता मंसूर आलम के लापता होने का सन्हा दर्ज कराया था।
वे नगर के इस्लामपुर मुहल्ले स्थित घर में नहीं रह कर चांदनी चौक स्थित लॉज में रहते थे। तीन माह पूर्व वे लापता हो गये।