गुमला: गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ ने शुक्रवार को देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर जिला अध्यक्ष आज़ाद अंसारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जब से आई है लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।
जनता त्राहिमाम कर रही है और मोदी सरकार सो रही है। कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल का दाम 60 रुपये हुआ करता था। आज 100 के पार हो गया है। पूर्व अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब विरोधी सरकार है।