गुमला: सदर थाना क्षेत्र के नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता एवं उसके परिवार वालों को आरोपी अंकित सिंह उर्फ अंकेश सिंह के परिजन राजेश सिंह, भुवनेश्वर सिंह, सावित्री देवी, लुरी देवी और सुरेन्द्र सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा में गवाही देने पर जान से मार देने की धमकी दी है।
पीड़िता की मां ने इस संबंध में एसपी को आवेदन देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया है कि 15 मई 2021 काे आरोपी अंकित सिंह उसकी नाबालिग बेटी को घर से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसकी प्राथमिकी दर्ज है। आरोपी रिमांड होम में बंद है।
आरोपी के परिजन द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि अंकित सिंह जिस दिन जेल से बाहर आएगा, उस दिन दुष्कर्म पीड़िता व उनके परिवार का अंतिम दिन होगा।
उनकी जान पहचान खतरनाक और नामी उग्रवादियों के साथ है। धमकी में यह भी कहा गया है कि बेटा अंकित सिंह के जेल का बदला खून से लेंगे।
बताया कि पीड़िता का भाई शनिवार को बाजार से घर जा रहा था, तब आरोपी अंकित के पिता राजेश सिंह और दमाद सुरेन्द्र सिंह ने पीड़िता को गवाही देने पर गला काट देने की तथा परिवार को गोली से भुनवा देने की धमकी दी।
शिकायत की जांच कर की जाएगी कार्रवाई
एसपीएसपी ह्रदीप पी जर्नानन ने बताया कि अभी मुझे आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन देख मामले की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस न्याय के लिए कार्य करती है। मामले की तहकीकात कर जो साक्ष्य सामने आएंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।