झारखंड : ये कैसा बाप, जो नाबालिग बेटी को ही बनाता रहा हवस का शिकार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता अपनी सगी 14 साल की बेटी को ही हवस का शिकार बनाता रहा।

हाथ बांधकर बेटी को हवस का शिकार बनाते हुए जब उसकी मां ने अपने ही पति को देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं।

शनिवार को पीडित किशोरी को लेकर उसकी मां घाघरा थाना पहुंची और बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म करने का आरोप अपने ही पति पर लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोरी मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर बताई जा रही है।

14-Year-Old Delivers Baby, 4 including Survivor's Brother held for Rape - SheThePeople TV

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, लॉक डाउन से पूर्व आरोपी अपनी पत्नी व बेटी के साथ तमिलनाडु स्थित चाय बागान में काम करता था। उसी दौरान उसने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया।

लॉकडाउन के बाद आरोपी घाघरा थाना क्षेत्र स्थित अपने घर आ गया। यहां 17 फरवरी को जब पीड़िता की मां अपने घर में काम कर रही थी तो अंदर बर्तन गिरने का आवाज सुनी।

इसके बाद जब वह घर के अंदर गई तो उसने जो देखा उससे आंखे फटी की फटी रह गई। महिला ने देखा कि उसका पति बेटी का हाथ बांध उसके साथ गलत काम कर रहा है। उस समय आरोपी नशे में था।

Asian arrested for raping and blackmailing woman in Dubai - GulfToday

बेटी को लेकर भागती रही मां

घटना के कुछ दिन बाद ऐसा दोबारा न हो, इसके डर से पीड़िता को उसकी मां अपने साथ गुमला ले गई और कुछ लोगों को अपनी परेशानी बताई। लोगों ने उसे समझाया कि कब तक भागती रहेगी।

लोगों ने उसे समझा-बुझा कर थाना जाने को कहा। तब पीड़िता को लेकर उसकी मां घाघरा थाना पहुंची।

जहां उसने दुष्कर्मी पिता के कुकृत्यों की जानकारी पुलिस को दी। दुष्कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share This Article