मैट्रिक में कम अंक आने के कारण युवक ने फांसी पर लटक कर दे दी जान, बड़े भाई ने…

Central Desk
1 Min Read

Suicide : गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के जरजट्टा तेतरडांड (Jarjatta Tetardand) निवासी 15 साल के युवक आसित लकड़ा ने मैट्रिक (Matric) में सेकंड डिविजन आने के कारण फांसी लगा कर जान दे दी।

पुलिस सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर Postmortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार,आसित साल 2024 की मैट्रिक परीक्षा सलकाया हाई स्कूल (Salkaya High School) से दी थी। उसे JAC बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 45 प्रतिशत आए हैं। इस कारण वह डिप्रेशन (Depression) में आ गया था।

आसित का बड़ा भाई अजय लकड़ा का मैट्रिक में 85 प्रतिशत रिजल्ट आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

आशीष अपने बड़े भाई से बेहतर रिजल्ट लाने और आगे की पढ़ाई बेहतर कर अच्छा काम करने की बात घर में बोलता था।

मैट्रिक का रिजल्ट अच्छा नहीं होने पर आसित के पिता ने उसे समझाया भी कि Second Division कोई खराब अंक नहीं है।

इसमें टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। इसके बाद भी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

Share This Article