गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के सलगी लसडांड़ में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से बुधवा उरांव (20 ) की मौत हो गई।
वहीं एक महिला समेत चार लोग घायल हो गयें।
घायलों में समईत देवी (50 ),होसेंद्र उरांव (25 ) , विजय उरांव (28 ) व संतु उरांव (7 ) शामिल हैं।
इनका ईलाज घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।