गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरा राकसकोना गांव निवासी बुधवा केरकेट्टा के 20 वर्षीय पुत्र रोहित केरकेट्टा की मंगलवार देर रात सोलंगबिरा स्थित एकलव्य स्कूल के समीप पुलिया से नीचे गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रोहित मंगलवार को कोनबीर स्थित साप्ताहिक बाजार गया था, जहां उसने दोस्तों के साथ शराब पी एवं देर शाम घर राकसकोना लौट रहा था।
इसी दौरान कोनबीर-पालकोट मुख्य पथ पर एकलव्य विद्यालय के समीप स्थित पुलिया में साइकिल खड़ी कर सो गया।
अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण वह पुलिया से नीचे जा गिरा, जहां कीचड़ और पानी होने के कारण उसकी मौत हो गई।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिया के पास उसके साइकिल को देख कर पुलिया से नीचे झांक कर देखा तो रोहित मृत पड़ा हुआ था।
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों एवं बसिया थाना को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई बिरसा बाड़ा एवं एसआई रवि शंकर पुलिस बल के साथ वहां पहुँचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। मृतक के पिता बुधवा केरकेट्टा दिमागी रूप से कमजोर हैं।
उसकी माँ ललिता बाड़ा की कोयल में डूबने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रोहित दो भाइयों में बड़ा था और अत्यधिक शराब पीता था।