बोकारो: बेटे होने के लालच में जिस व्यक्ति ने दूसरी शादी (Marraige) की उस महिला की मौत (Death) हो गई।
विद्या भारती नामक इस महिला का शव फंदे से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवा दिया।
क्या है मामला
दरअसल, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के कुरुंबा पंचायत के जरूवाटांड़ निवासी राजेश महतो नामक व्यक्ति ने पहली पत्नी से दो बेटियां होने के बाद दूसरी शादी (Marraige) कर ली।
उसने जिस युवती से दूसरा विवाह (Marraige) रचाया वह उसकी साली ही थी। राजेश ने अपनी साली विद्या भारती से 2021 जुलाई में ही विवाह किया था।
बताया जा रहा है उसकी पहली पत्नी नीलम भारती से दो बेटियां ही हैं। इसे लेकर ही राजेश ने दूसरी शादी कर ली।
लेकिन रविवार (31 जुलाई) को घर के ऊपरी माले पर विद्या का शव (Deadbody) फंदे लटका देखकर हड़कंप मच गया।
मृतका के मायकेवालों ने अभी नहीं कराया मामला दर्ज
मृतका के मायकेवालों (maternal relatives) के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को Post mortem के लिए भिजवाया।
चंद्रपुरा पुलिस ने बताया कि Post mortem से ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं मायके वाले क्या लिखकर देते हैं, इसपर भी जांच आगे बढ़ेगा।
बहरहाल, अभी मामले संदिग्ध (suspicious) लग रहा है और पुलिस उसी अनुसार अपनी जांच कर रही है।