गिरिडीह: गिरिडीह साइबर थाने की पुलिस बल के द्वारा बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घोसको-चामलिटी से आधा दर्जन युवकों को साइबर अपराध के संदेह में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस साइबर अपराधियों के कब्जे से बरामद मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घोसको-चामलिटी में छापेमारी कर कैलाश मण्डल पिता दुलार मण्डल, हिरामन मण्डल पिता रूपलाल मण्डल, चुरामन मण्डल पिता रूपलाल मण्डल, विनोद मण्डल पिता वासुदेव मण्डल (चामलिटी) एवं मनोज वर्मा पिता किशोर वर्मा व टेटू वर्मा पिता गुडा वर्मा को हिरासत में लिया है।
साइबर अपराध के संदेह में हिरासत में लिए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल समेत अन्य वस्तुएं बरामद की गयी है। पुलिस उक्त लोगों के कब्जे से बरामद मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।