हरमू बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 25 से अधिक दुकानों को …

News Update
1 Min Read

Remove Encroachment Campaign launched: राजधानी रांची के हरमू बाजार रोड पर जिला प्रशासन और रांची नगर निगम ने आज रविवार को बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान (Remove Encroachment Campaign) चलाया।

इस अभियान में 3 ट्रैक्टर, 3 हल्ला गाड़ी, 2 JCB, और निगम की इनफोर्समेंट टीम (Enforcement Team) के साथ भारी पुलिस बल तैनात थे।

अभियान के तहत सड़क के दोनों ओर बने 25 से अधिक बांस-बल्ली, एल्बेस्ट की दुकानों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

हटाए गए दुकानों में मांस, मछली, बैग, सब्जी, कपड़े, पूजन सामग्री, ठेला और गुमटी जैसी दुकानें शामिल थी।

अभियान शुरू होते ही मची अफरा-तफरी

सुबह जैसे ही अभियान शुरू हुआ, हरमू बाजार रोड पर अफरा-तफरी मच गई। निगम की टीम ने जब्त सामग्री जैसे बस, बल्ली, तिरपाल, एल्बेसेटर और गुमटी को हल्ला गाड़ी में लोड किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि इस रोड के पीछे सब्जी बाजार लगता है, और अभियान की सूचना मिलते ही दुकानदारों ने स्वयं ही अपने अस्थायी ढांचे हटाने शुरू कर दिए।

Share This Article