धनबाद: काेराेना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्साें में लगाए गए लाॅकडाउन या उसकी संभावना की वजह से प्रवासी मजदूराें की घर वापसी का सिलसिला जारी है।
देश के अलग-अलग राज्याें से धनबाद आने वाली स्पेशल ट्रेनाें से राेजाना हजाराें प्रवासी मजदूर आ रहे हैं।
गुरुवार काे भी दूसरे राज्याें से 1313 यात्री धनबाद पहुंचे। इनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं।
धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरएटी किट से उनकी काेराेना जांच की गई। इन यात्रियाें में से 50 पाॅजिटिव पाए गए।
उन्हें काेविड अस्पतालाें में एडमिट करा दिया गया।
बाकी लाेगाें के हाथ पर हाेम क्वारेंटाइन की मुहर लगाकर उन्हें घर जाने दिया गया।
गुरुवार काे दिल्ली-हावड़ा कालका मेल, मुंबई-हावड़ा मुंबई मेल, अहमदाबाद-आसनसाेल स्पेशल, एलेप्पी एक्सप्रेस स्पेशल, अजमेर-सियालदह स्पेशल ट्रेनाें से यात्री धनबाद पहुंचे।
गाैरतलब है कि पिछले 4 दिनाें में 7 हजार से ज्यादा यात्री दूसरे राज्याें से धनबाद स्टेशन पर उतरे हैं। रेलवे के अधिकारियाें के मुताबिक, हाल के दिनाें में धनबाद आनेवाले यात्रियाें की संख्या काफी बढ़ी है।
दिल्ली और महाराष्ट्र से धनबाद लाैटने वालाें की संख्या सबसे अधिक है।
पिछले एक सप्ताह में दिल्ली से आनेवाली कालका मेल स्पेशल से लगभग 3 हजार और मुंबई मेल स्पेशल ट्रेन से करीब 2500 यात्री धनबाद आए।
दक्षिण भारत से आनेवाली एलेप्पी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से भी राेजाना 600 से 700 यात्री धनबाद आ रहे हैं।