टाटानगर-हटिया स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई को रहेगी रद्द

इसके तहत जनरेटर यान का 01 कोच, SLRD का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 06 कोच

News Desk
1 Min Read

Tatanagar-Hatia special train will be canceled on July 14: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत मूरी चांडिल रेलखंड पर विकास कार्य के लिये मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 14 जुलाई को दो ट्रेने रद्द रहेंगी।

इसमें ट्रेन संख्या 08151 और 08152 Tatanagar-बरकाकाना-Tatanagar मेमू Passengerके साथ ट्रेन संख्या 08195 और 08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Railway ने ट्रेनों में कोच संयोजन में बदलाव किया है। इस दौरान रेलवे ने ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस की 14 जुलाई के कोच संयोजन में बदलाव किया है।

इसके तहत जनरेटर यान का 01 कोच, SLRD का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के 02 कोच एवं वीपीएच का 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

Share This Article