दुमका: प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का 71वां जन्म दिवस हर्षोल्लास से शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया।
जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष निवास मंडल के अध्यक्षता में उपराजधानी दुमका केटीन बाजार चौक पर स्थित धर्मस्थान मंदिर में हुआ।
इस अवसर पर पीएम मोदी के चित्र पर तिलक लगा और हवन कर स्वास्थ्य कामना और दीर्घायु होने की कामना भाजपा कार्यकर्ताओं ने की। इस अवसर पर पीएम मोदी से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगायी गई।
प्रर्दशनी पीएम मोदी के बाल्यावस्था से लेकर विभिन्न अवस्थाओं में किए कार्य और त्याग से संबंधित तस्वीरें लगायी गई।
इस अवसर पर पूर्ण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, जिला महामंत्री गौरावकान्त झा, अमिता रक्षित, नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता, ओम केशरी, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।