Hazaribagh DIG Home Guard Suicide : बुधवार की सुबह-सुबह करीब 5 बजे DIG के आवास गार्ड (Residence Guard) विकास कुमार ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी।
बताया जाता है कि वह DIG आवास के गेट पर गार्ड पोस्ट में सुबह 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक संतरी की ड्यूटी (Duty) पर तैनात हुआ था।
इसी दौरान सर्विस पिस्टल (Service pistol) से खुद को गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) कर ली।
जानकारी के अनुसार, विकास कुमार 2017 बैच के आरक्षी हैं। वह झारपों के रहने वाले थे।
इस संबंध में अभी तक हजारीबाग (Hazaribagh) के किसी वरीय पुलिस अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है, न ही विकास कुमार के आत्महत्या की पुष्टि की है।
पुलिस कर रही है जांच
आवास गार्ड विकास कुमार ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच-पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर SDPO कुमार शिव आशीष व अन्य कई पदाधिकारी DIG आवास पोस्ट पर पहुंच गए।