हजारीबाग में बालू लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत जीटी रोड (GT Road) पर बालू से लदा एक ट्रक (No. BR 02 GB 1610) को स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को चालक समेत पकड़ा है।

बताया जाता है कि बरही थाना अंतर्गत गौरियाकरमा निचीतपुर स्थित नदी से अवैध रूप से बालू खनन (Sand Mining) कर उक्त ट्रक में बालू लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बरही के Revenue Sub Inspector Suresh Kumar ने बरही थाने की पुलिस के सहयोग से चालक सहित पकड़ कर बरही थाना लाया गया। इस बाबत बरही थाना में कांड संख्या 92/22 दर्ज किया गया।

चोरी छुपे ले जा रहे थे बालू

वहीं गिरफ्त में आया गया मोहनपुर थाना अंतर्गत मंजूरा ग्राम निवासी चालक प्रदीप कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बताया जाता है कि बालू तस्कर (Sand Smugglers) ट्रक में बालू लाद कर उसे तिरपाल से ढक कर चोरी छुपे ले जा रहे थे।

Share This Article