जंगल में बेहोश मिली लड़की, शरीर से आ रही थी केरोसिन की गंध, लिव इन पार्टनर…

Digital Desk
2 Min Read

Unconscious Girl Found in jungle : रविवार की रात 10:00 बजे Ranchi की एक युवती हजारीबाग (Hazaribagh) के जगदीशपुर जाने वाले रास्ते में भेलवाटाड़ जंगल (Bhelwatad Jungle) में मुफस्सिल पुलिस को बेहोश (Unconscious) स्थिति में एक युवती मिली।

उसके शरीर से केरोसिन (Kerosene) की गंध आ रही थी।

युवती पिछड़े 2 वर्षों से लिव इन रिलेशन (Live-in-Raletion) में है। उसने अपने लिव इन पार्टनर पर कई आरोप लगाए हैं।

अस्पताल में भर्ती कराई गई युवती

पुलिस के अनुसार, युवती को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (Sheikh Bhikari Medical College) में भर्ती कराया गया है।

उसके फर्द बयान पर FIR दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती ने कहा कि उसके लिव इन पार्टनर ने उसे मां से मिलने की बात कहकर हजारीबाग लाया था।

वहां कनहरी पहाड़ घुमाने के बहाने जंगल ले गया।

इस दौरान रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे चक्कर आने लगा।

फिर फिजिकल रिलेशन (Physicak Relation) बनाने के लिए दबाव देने लगा।

इनकार कर दिया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया, जिससे वह बेहोश हो गई।  प्रेमी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

रांची के खेलगांव की रहने वाली है युवती

युवती ने पुलिस को बताया कि वह Ranchi के खेलगांव (Khelgaon) की रहने वाली है।

उसका नाम सोनी कुमारी और पिता का नाम धीरज सोनी है।

उसने बताया कि कोर्रा के ऋषि कुमार मिश्रा (पिता स्वर्गीय विनोद मिश्रा) के साथ दो वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में है। रजरप्पा मंदिर (Rajrappa Mandir) में दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

Share This Article