हजारीबाग DC ने दिया परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारी करने का निर्देेश

Digital News
2 Min Read

हजारीबाग: संविदा आधारित स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में उपायुक्त ने नियुक्ति प्रक्रिया की अद्यतन जानकारी लेते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार एवं मेडिकल व पारामेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रकाशित नियुक्ति विज्ञापन के आलोक में संचालित नियुक्ति प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा करें।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अस्वीकृत आवेदनों की अलग से एक सूची तैयार करें जिसमें आवेदन के अस्वीकृत होने के स्पष्ट कारणों का जिक्र हो।

साथ ही वैसे आवेदनों को जिला के वेबसाईट तथा स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें।

उन्होंने 30 अगस्त तक आपत्ति/दावा आमंत्रित करने, 7 सितम्बर तक आपत्ति का निराकरण कर लेने का निर्देश दिया। परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारी करने का निर्देेश भी डीसी ने दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

198 पदों के लिए 25063 आवेदन आए

मौके पर सिविल सर्जन डा एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मेडिकल व पारामेडिकल के 35 तरह के कुल 198 रिक्ति पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए 25063 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

स्क्रूटनी के क्रम में 597 डुप्लीकेट आवेदन तथा 80 अपूर्ण आवेदन पाये गये हैं।

Share This Article