कोयला कारोबारी इजहार अंसारी मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Digital Desk
1 Min Read

Izhar Ansari Hearing : ED के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की कोर्ट में हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला कारोबारी (Coal Businessman) इजहार अंसारी (Izhar Ansari) की जमानत याचिका (Bail Petition) पर मंगलवार को सुनवाई हुई।

मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई।

इसके बाद कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। इससे पूर्व मामले में ED की ओर से जवाब दाखिल किया गया।

पिछली सुनवाई में इजहार अंसारी की ओर से बहस की गई थी।

करोड़ों रुपए के कोल लिंकेज (Coal Linkage) के हेरा फेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने 15 मार्च को अदालत में इजहार अंसारी और इश्तियाक अंसारी के अलावा इजहार अंसारी की एक कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।

ED ने जांच में पाए गए तमाम साक्ष्य के साथ चार्जशीट दाखिल की थी। ED ने कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि इजहार कैसे कोयले के कारोबार में संलिप्त था और अवैध कोयले के कारोबार से कैसे अकूत संपत्ति अर्जित की।

Share This Article