हजारीबाग: एक युवती और उसके दो प्रेमी (Two Lovers) ऐसे मौके पर भिड़ गए कि उनके बीच चल रहा आयोजन फीका पड़ गया।
मामला ये है कि गांधी मैदान मटवारी बाजार के पास एक प्रेमी अपनी प्रेमिका जन्म दिन (Birthday) मना रहा था। इसी बीच लड़की का पहला प्रेमी आ धमका।
अपनी प्रेमिका (Lover) को किसी और लड़के साथ देखकर पहले वाला प्रेमी आग बबूला हो गया और लड़की के दूसरे प्रेमी से भिड़ गया। इसे लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखते रहे।
भीड़ भी युवकों से भिड़ी
प्रेमी के साथ आए युवकों द्वारा युवती को लेकर धक्का-मुक्की करता देख भीड़ भी युवकों से भिड़ गई। फिर क्या था युवक भीड़ का शिकार हो गया और जमकर पिटाया।
स्थिति ऐसी हो गई की पुलिस को आकर हस्तक्षेप करना पड़ा और फिर पुलिस ने भीड़ से बचाकर युवक और युवती को थाने ले गई।
बताया जा रहा है कि प्रेमी द्वारा प्रेमिका का जन्मदिन (Birthday) मनाने का मामला है। जिसको लेकर पूर्व प्रेमी (Ex-boyfriend) और वर्तमान प्रेमी (Current Lover) में जमकर मारपीट हुई। हिरासत में लिए गए युवकों को उनके अभिभावक (Guardian) को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया।