झारखंड : गुरु जी को लगाना होगा अंगूठा, वरना फंस जाएगा वेतन का मामला

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: शिक्षकों को बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक बावजूद इसके जिले के लगभग एक हजार पांच सौ शिक्षक इसकी अनदेखी कर रहे है।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने समीक्षा के दौरान बॉयोमेट्रिक हाजिरी बनाने संबंधित आदेश सख्ती से लागू कराने का निर्देश डीईओ को दिया।

बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का माह अगस्त से वेतन पर आफत रहेगा।

इस बाबत डीईओ ने निर्देश जारी करते हुए बॉयोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी प्रधानाध्यापकों को उपस्थिति विवरणी के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि स्कूल में पदस्थापित सभी शिक्षक एवं कर्मी बॉयोमेट्रिक हाजिरी बना रहे है।

कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद से शिक्षकों को मेनुअल हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया था।

हालांकि इससे पहले शिक्षक बॉयोमेट्रिक हाजिरी बना रहे थे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी शिक्षकों को स्कूल जाने का आदेश जारी किया गया।

डीईओ ने प्रधानाध्यापकों से कितने शिक्षक वैक्सीन का सिंगल और डबल डोज लिये है इसकी जानकारी डीईओ को देने का निर्देश दिया है।

वैक्सीन नहीं लेने वाले शिक्षकों की बाबत भी रिपोर्ट मांगी गई है।

Share This Article