हजारीबाग: चौपारण प्रखंड की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में शादी के हफ्ते भर बाद 8वें दिन ही दुल्हन अपनी पति को सोया हुआ छोड़कर आधी रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इस संबंध में समीर कुमार तुरी उर्फ अबोध तुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी के रात लगभग 2 बजे अचानक गायब होने के संबंध में थाने में आवेदन दिया है।
साथ ही पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
क्या है मामला
आवेदन में लिखा है कि 9 मई को गोरहर निवासी दशरथ तुरी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ समीर कुमार का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ था।
17 मई की रात 2 बजे पत्नी लक्ष्मी घर से अचानक गायब हो गई।
काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। समीर के चाचा रामदेव तूरी ने बताया कि दुल्हन लक्ष्मी कुमारी के फुफेरा भाई दिलीप तुरी से मोबाइल पर बात करने पर पता चला कि गोरहर के ही किसी युवक के साथ लक्ष्मी भागी है।
उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपए खर्च करने पर दुल्हन का पता चल जाएगा।
वहीं, दशरथ तुरी ने मोबाइल पर बात करने पर बताया कि बेटी की खोजबीन में लगे हुए हैं।