मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कोयला कारोबारी इजहार की बढ़ी न्यायिक हिरासत, अगली सुनवाई…

Digital Desk
1 Min Read

Izhar Ansari Custody Extend : मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी जेल में बंद हजारीबाग (Hazaribagh) के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) की न्यायिक हिरासत अवधि स्पेशल कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।

इसके पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से आरोपी को PMLA कोर्ट में पेश किया गया। अगली पेशी 20 मई को होगी।

बता दें कि ED ने कोयला कारोबारी (Coal Businessman) इजहार अंसारी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है।

उस पर JSMDC से सब्सिडी पर आवंटित 86 हजार टन कोयले को बाहर की मंडी में अवैध तरीके से बेचकर 70 करोड़ रुपए प्रोसिड ऑफ क्राइम से पैसा हासिल करने का आरोप है।

Share This Article