हजारीबाग: हजारीबाग में गिरफ्तार किए गए माओवादी संगठन के 25 लाख के इनामी जोनल कमांडर प्रद्मुम्न शर्मा को कोडरमा पुलिस रिमांड पर लेगी।
यह जानकारी देते हुए जिले के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इनामी नक्सली पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 5 मामले दर्ज है।
जिनमें झुमरी तिलैया थाने में दो, चंदवारा थाना में दो एवं सतगावां थाना में एक मामला शामिल है।
एसपी ने बताया कि सतगावां थाने में पिछले वर्ष 18 जून को पेट्रो जंगल में माओवादी संगठन के साथ सीआरपीएफ की हुई मुठभेड़ को लेकर दर्ज कराई गई थी।
जिसमें एक नक्सली मारा गया था। जबकि ईनामी नक्सली प्रद्युम्न शर्मा भागने में सफल रहा है।
एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली के विरूद्ध कई जगहों पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लेकर केन बम लगाने के अलावा रंगदारी मांगने के मामले में भी मामला दर्ज किया गया है।
नक्सली के विरूद्ध 2015 एवं 2016 में एक एक, 2017 में दो व 2020 में एक मामला दर्ज किया गया था। सभी मामलो में वह फरार चल रहा था।
हर बार ईनामी नक्सली पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा
माओवादी संगठन के जोनल कमांडर प्रद्युम्न शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कोडरमा पुलिस द्वारा भी उसके जंगली क्षेत्र के अलावा यात्री बनकर कोडरमा स्टेशन पहुंचने की सूचना पर पूर्व में कई बार छापेमारी अभियान चलाई थी।
मगर हर बार ईनामी नक्सली पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था।
नक्सली प्रद्युम्न शर्मा द्वारा जिले में वैध व अवैध रूप से जंगली क्षेत्रों में चलाए जाने वाले बोल्डर व ढिबरा के कारोबारियों से बड़ी रकम लेवी के रूप में वसूल की जाती रही थी।
साथ ही कई बार वह सतगावां व चंदवारा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में अपने अन्य साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचता रहता था।