हजारीबाग: प्रेम प्रसंग मामले में फरार प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर पेलावल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
जबकि युवती को मेडिकल जांच कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला पेलावल ओपी क्षेत्र के हेदलाग गोविंदपुर का है।
इस बाबत युवती के पिता मो. इसराफिल अंसारी ने पिंटू साव पर युवती को भगाने का आरोप लगाया था।
पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर प्रेमी को जेल भेज दिया और युवती को मेडिकल जांच कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।