हजारीबाग: देशभर में प्रसिद्ध हजारीबाग की रामनवमी के पहले मंगला जुलूस में राम भक्तों का उत्साह कोरोनाकाल के बाद देखने को मिला। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में अखाड़ों ने शांति पूर्वक रामनवमी का जुलूस निकाला।
सैकड़ों लोग संध्या चार बजे जुलूस में शामिल हुए। देर शाम शहर में जुलूस का समापन हुआ।
भगवा झंडा के साथ निकला जुलूस शहर के प्रमुख सड़कों से होते हुए अपने गतंव्य स्थान पर पहुंचा।
इस दौरान गानों पर राम भक्तों ने जमकर लाठी धूना और करतब दिखाया।
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि यह जुलूस नहीं है। हम सब राम भक्त मंदिर में माथा टेकने जा रहे हैं।