हजारीबाग में दारू की दुकान से अधेड़ महिला का शव मिला

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: पदमा ओपी क्षेत्र के सरैया निवासी जमुनी देवी (50) का शव (Dead Body) स्थानीय देशी दारू विक्रेता की दुकान से गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में पाया गया।

देशी दारू विक्रेता Sadhu Thakur ने बताया कि जमनी व इसका पति कारू दारू पीने आए थे। घटना गुरुवार दोपहर बाद की है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पदमा Police को दी। पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article