“Bride Calls Off Wedding Over Mutton Mishap”: शादी-विवाह में अक्सर छोटी-बड़ी बातों को लेकर बाराती और लड़की पक्ष के बीच विवाद सुनने को मिलता है। कुछ ऐसा ही मामला Hazaribagh जिले के चौपारण प्रखंड के गोविंदपुरटांड़ गांव से सामने आया है।
दरअसल यहां मटन मिलने में देरी होने पर बाराती भड़क उठी और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान बारात से दूल्हा कहीं चला गया। इसके बाद हंगामा को देखते हुए दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
बिना दुल्हन के लौटी बारात
मामले में मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरटांड़ गांव में प्रहलाद गिरी की बेटी की शादी Koderma जिले के गवनपुर कांको निवासी रामकृत गिरी के बेटे से तय हुई थी। मंगलवार की रात बारात गोविंदपुरटांड़ पहुंची। जयमाला के बाद बाराती भोजन करने बैठ गए।
भोजन के दौरान मटन देने में देरी हो गई। इसी को लेकर विवाद खड़ा हुआ। इसके बाद विवाद बढ़ता देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया वहीं कन्या के माता-पिता भी अपनी बेटी के फैसले के साथ दिखे। जिसके बाद अंतत: बारात बिना दुल्हन के लौट गई