हजारीबाग में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र के डंभा बागी (Dumbha baaghi) से पुलिस ने चोरी की गई लोहे के साथ दो लोगों को दबोचा है। साथ में एक लाल रंग की ऑटो रिक्शा भी बरामद की।

गिरफ्तार मनीष पांडेय पिता हलखो पंडित चतरा (Chatra) जिला के टंडवा का बताया गया।

पुलिस ने बताया कि मनीष का साथी जीवन लोहार भागने में सफल रहा। पुलिस ने चोर के पास से 150 किलो चोरी का लोहा (Iron) बरामद किया है।

Share This Article