हजारीबाग में 2.5 करोड़ की अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

Opium worth Rs 2.5 Crore Recovered: पुलिस ने कार से 2.5 करोड़ रुपये की अफीम और 29 लाख रुपये नकदी (Opium and Rs 29 lakh Cash) के साथ तस्कर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव का विजय कुमार है।

SP अरविंद कुमार सिंह (SP Arvind Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में अफीम लेकर तस्कर दिल्ली-कोलकाता हाइवे से बिहार की ओर जा रहा है।

पुलिस ने डीडी कीट से जांच करायी

इसके आधार पर बरही SDPO Ajit Kumar Vimal के नेतृतव में चौपारण थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के समीप सभी वाहनों की सघन जांच की जाने लगी। इसी क्रम में कार (PN-11 DC-8302) को पुलिस ने पीछा कर रुकवाया। कार की सीट के नीचे पांच पैकेट, चेसिस की दोनों ओर बनाए गए स्पेशल बॉक्स से 16 पैकेट अफीम जब्त की गयी।

वाहन चला रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। जब्त अफीम की पुलिस ने डीडी कीट से जांच करायी। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी।

सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर रोड नंबर-06 स्थित आवास में छापामारी के दौरान 29 लाख तीन हजार एक सौ 80 रुपये, एक क्रेटा कार और एक बुलेट जब्त की गयी है। SP ने बताया कि आरोपित ने जानकारी दी कि उसने अफीम का उठाव खूंटी जिले से किया था।अफीम को हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करना था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article