हजारीबाग पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, तीन गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

हजारीबाग: बरही पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुरहारा मोड़ के पास एनएच -2 पर एक ब्लू रंग की टाटा डिकोर एस गाड़ी नंबर जेएच 10 एस 2673 से अवैध विदेशी शराब (Illegal Foreign Liquor) का जखीरा पकड़ा है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार (Police Station Lalit Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुरहारा मोड़ के पास से वाहनों की जांच के दौरान एक टाटा डेकोर एस गाड़ी में अवैध रूप से विदेशी शराब लोड कर धनबाद – राजगंज से बिहार गया ले जाया जा रहा था। तीन आरोपितों को भी पकड़ा गया है।

मंगलवार को तीनों को जेल भेज दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि उक्त वाहन से रॉयल प्लेयर अंकित विदेशी शराब (marked foreign liquor) के 750 एमएल का 10 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल यानी कुल 120 बोतल, 375 एमएल का 18 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 बोतल यानी कुल 432 बोतल, 180 एमएल का 5 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 बोतल यानी कुल 240 बोतल व गोल्डन जुबली अंकित विदेशी शराब 375 एमएल का 5 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 बोतल यानी कुल 120 बोतल, 180 एमएल का 5 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 बोतल यानी कुल 240 बोतल जब्त किया गया है। पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। मंगलवार को तीनों को जेल भेज दिया जाएगा।

Share This Article