Police Resolved the Dispute : पुलिस की तत्परता और समझदारी के करण इचाक में दो पक्षों के बीच का विवाद (Dispute Between Two Parties) समय रहते सलटा लिया गया।
थाना प्रभारी Santosh Kumar ने बताया कि एक समुदाय के लोगों ने थाना में आवेदन दिया था। इसमें तीन लोगों पर धर्मस्थल के सामने पटाखा फोड़ने का आरोप लगाया था। पुलिस स्तर से तीनों आरोपियों को नोटिस भेजा गया था।
अगले दिन दूसरे पक्ष ने किया पथराव और नारेबाजी
पुलिस के अनुसार, इसी बीच एक नवंबर की रात दूसरे पक्ष के चार युवकों ने एक धर्मस्थल पर पर पथराव कर दिया। नारेबाजी भी की।
धर्मस्थल के दर्जनों महिला-पुरुष ने पथराव के आरोपी चार बदमाशों के खिलाफ थाना में आवेदन सौंपा। इसके बाद दोनो पक्ष के आरोपियों उनके परिजनों,पंचायत प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों को थाना तलब किया गया।
दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे। पुलिस इंस्पेक्टर शहीद रजा (Shaheed Raza) की मौजूदगी में दोनों पक्षों के सात आरोपियों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया।