Electrician Kidnapping Case: हनीट्रैप के एक मामले (Honeytrap Case) में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है। अन्य की तलाश जारी है। इन पर एक बिजली मिस्त्री का अपहरण (Kidnapping of Electrician) कर लाखों रुपये की वसूली करने का आरोप है।
इन आरोपियों में केरेहारी थाना क्षेत्र के खपिया गांव के विवेक कुमार यादव (पिता बसंत कुमार यादव), बोकारो जिला के चतरी चट्टी हुरलुंग गांव के निखिल कुमार पांडेय समेत एक नाबालिग लड़का और नाबालिग लड़की शामिल हैं। दो आरोपियों को जेपी केंद्रीय कारा, नाबालिग लड़का को बाल सुधार गृह और नाबालिग लड़की को रांची भेज दिया गया।
नाबालिग लड़की लाकर बिजली मिस्त्री को जाल में फसाया
सदर SDPO ने बताया कि 27 नवबंर को सूचना मिली कि बड़कागांव स्थित एक कंपनी में कार्यरत विजली मिस्त्री शिवशंकर प्रसाद सिंह का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। उससे फिरौती मांग रहे हैं।
इसी सूचना पर पुलिस ने छापामारी (Raid) की, जिसमें चारों आरोपियों को पकड़ा गया। कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि बिजली मिस्त्री शिवशंकर प्रसाद सिंह के समक्ष एक नाबालिग लड़की को लाकर उसे जाल में फंसाया गया।
उसका वीडियो बना कर रुपये की मांग की। भुक्तभोगी बिजली मिस्त्री को बड़कागांव स्थित कंपनी के क्वार्टर से उठा कर उसी की कार से हजारीबाग लाया गया, यहां आरोपियों ने भुक्तभोगी के ATM कार्ड से एक लाख रुपये निकलवा लिये। रुपये निकासी के बाद भुक्तभोगी को कनहरी जंगल ले गये और दबाव बनाया कि अपने परिजन को फोन करो। भुक्तभोगी ने अपने परिवार वालों को बताया कि वह एक मामले में फंस गया है।
10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर मुझे पुलिस को सौंप देंगे। रुपये निकासी के लिए परिवार वाले चेक लेकर आये। भुक्तभोगी को चेक दिया।
आरोपियों ने कार को कनहरी जंगल में छिपा कर भुक्तभोगी को बाइक से चेक भुनाने के स्टेट बैंक लेकर पहुंचे। यहां बैंक अधिकारियों ने कहा कि चेक ओड़िशा का है, यहां से रुपये की निकासी नहीं हो पायेगी। इसपर आरोपी बैंक में ही शोर मचाने लगे और बैंक अधिकारी पर नकद देने के लिए दवाव बनाने लगे।
पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा
इसी बीच एक बैंक अधिकारी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस बैंक पहुंची। वहां मौजूद आरोपी और भुक्तभोगी को पकड़ कर थाना ले गयी।
पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह में कुल नौ अपराधी है। इनमें चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि पांच फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।