हजारीबाग में यहां 10 राउंड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग के कर्णपुरा इलाके में बुधवार देर रात गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार केरेडारी थाना के टुंडा स्थित कन्वेयर बेल्ट निर्माण के लिए एलएंडटी द्वारा स्थापित बैचिंग प्लांट में 10 राउंड फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने इस वारदात के जरिए खौफ पैदा करने का प्रयास किया है।

मौके पर अपराधियों की तरफ से जेएसपीसी का पोस्टर भी चिपकाया गया था। जिस वक्त यह घटना हुई, बैचिंग प्लांट के अंदर एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था। गोलियों की आवाज सुनकर वह भाग गया।

इसके बाद उग्रवादी प्लांट के अंदर चले गए। उन्होंने प्लांट के अंदर जेसीबी सहित कई और मशीनों पर फायरिंग की ।

केरेडारी पुलिस फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि कुल चार अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। जेएसपीसी संगठन का पर्चा लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article