हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के सिंघरवा में एसबीआई एटीएम को काटकर 20 लाख रुपये की चोरी कर ली गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
दावा किया जा रहा है कि घटना से पहले ATM में पैसे डाले गए थे। इसके कुछ समय बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
बैंक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप
फिलहाल बैंक के अधिकारी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
करीब दो घंटे तक ATM में जांच की गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए CCTV कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।