हजारीबाग: चौपारण के अम्बाजीत में पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रविवार शाम को जब्त किया गया।
साथ ही महुआ शराब और जावा महुआ, ड्राम सहित शराब बनाने का सामान नष्ट किया।
बताया गया है कि ड्रोन सर्च में सैकड़ों शराब की भट्टियां देखी गईं थी। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि अब तक भगहर-भंडार में पिछले एक वर्ष में चार सौ से अधिक महुआ शराब की भट्टियां ध्वस्त किया गया लेकिन गांव से अधिक झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जंगलों के नदी-नालों तथा पठार की किनारे चल रही है।